Lucknow . लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने लॉकडाउन के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा धनंजय सिंह के निर्देशन में राजाजीपुरम (ई- ब्लॉक) चौराहे पर तालकटोरा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान। अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना मास्क लगाने वालों का चालान किया गया।
इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह की अगुवाई में एस.आई मोहम्मद हसन ज़ैदी, एस.आई राणा प्रताप सिंह, एस.आई विजय कुमार, आदि के साथ तालकटोरा पुलिस मौजूद रही।

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने लॉकडाउन के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए लखनऊ कमिश्नरेट के विभिन्न थानों पर पंजीकृत किया। कुल 8 अभियोग, 1016 वाहनों का चालान और 14 वाहन सीज नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आगे भी जारी रहेगी सख्त कार्यवाही ।

तेज तर्रार IPS DCP Traffic चारु निगम के निर्देशन में राजधानी की ट्रैफ़िक पुलिस ने सख़्ती बरती। नियमों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ चला अभियान जगह जगह कई रसूखदारों के भी कटे चालान। कई गाड़ियों की जुर्माना ठोंकने के साथ ही काली फ़िल्म भी उतारी गई ।